अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म “मिशन रानीगंज” का पहला गाना “Jalsa 2.0” का धमाकेदार रिलीज हो गया है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अक्षय कुमार नहीं अभी-अभी एक हिट फिल्म ओएमजी 2 दिया है जिसने उनका जोश और बढ़ा दिया है। अक्षय कुमार का महादेव वाला अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आया। नए गाने के रिलीज होते ही अक्षय कुमार ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और अपने फिल्म रिलीज करने की घोषणा की।
It’s time to celebrate! 🙌#GetReadyToJalsa
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 16, 2023
Jalsa 2.0 video out now : https://t.co/wuZCNjFtLW#MissionRaniganj in cinemas from 6th October. pic.twitter.com/HBJyqh9Zdv
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज 2 महीने के अंदर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे भारतीय दर्शकों का खूब प्यार मिला है। अच्छे कुमार के इस कैरेक्टर को भी लोगों ने खूब पसंद किया है, हालांकि अक्षय कुमार इतने बड़े एक्टर बन चुके हैं कि उनका कोई भी कैरक्टर लोगों को पसंद ही आता है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार जिस कैरेक्टर को निभा रहे हैं वह एक रियल लाइफ स्टोरी है इस कहानी के असली हीरो जसवंत सिंह गिल है। टीचर से या पता चलता है कि यह फिल्म मीनिंग पर आधारित है। कहानी में आगे पता चलता है कि कहीं पर मीनिंग हो रही थी और वहां पर एक दुर्घटना हो गई है।
फिल्म में यह दिखाया गया है कि जसवंत सिंह गिल जिसका रोल अक्षय कुमार निभा रहे हैं ने कैसे अपने पूरे टीम को उसे दुर्घटना से बचाया है। फिल्म की कांसेप्ट को समझने के लिए आपको इसका टीजर देखना पड़ेगा।
मिशन रानीगंज का पहला गाना “Jalsa 2.0”
इस फिल्म का पहला गाना Jalsa 2.0 रिलीज हो चुका है। इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और इसे अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। यह गाना एकदम देसी वाइब से भरा हुआ है जैसा कि यह फिल्म पंजाबी पर बेस है तो इसमें पंजाबी शादी का सीन दिया गया है। गाना Jalsa 2.0 में एक जस्न मनाया जा रहा है जिसमें अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अपने ठुमके को लग रही हैं।
मिशन रानीगंज से आई केसरी फिल्म की याद
फिल्म के टीज़र को देखने से आपको इस जोड़ी द्वारा बनाई इससे पहले की फिल्म केसरी की याद आ जाएगी। केसरी फिल्म में भी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की लव स्टोरी दिखाई गई है और वह भी एक रियल स्टोरी है।
मिशन रानीगंज कब होगा रिलीज
मिशन रानीगंज फिल्म सिनेमाघर में 6 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का ट्रेलर इस महीने के अंतिम तक आने के संकेत हैं। आप जब इस गाने को सुन ले तो इस गाने का इमोजी रिएक्शन हमारे कमेंट में जरूर बताएं और फिल्मों से जुड़ी सभी गतिविधियां जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
In 1989, one man showed courage and conviction that saved lives!#MissionRaniganjTeaser out now: https://t.co/L0F5uL2Dgj
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 7, 2023
Watch the story of Bharat’s true hero with #MissionRaniganj in cinemas on 6th October. pic.twitter.com/2hJD8TAXTD
Homepage | Click here |
Follow on GOOGLE NEWS | Follow Now |
Latest news on WhatsApp | Join Now |
Latest news on Telegram | Join Now |